‘बंसीवारे ललना’, ‘मोरे प्यारे’, ‘लाल जी’ कहते हुए यशोदा किसे जगाने का प्रयास करती हैं और वे कौन-कौन सी बातें कहती हैं?
‘बंसीवारे ललना’, ‘मोरे प्यारे’, ‘लाल जी’ कहते हुए यशोदा कृष्ण को जगाने का प्रयास करती है। वे निम्नलिखित बातें भी कहती हैं-
(1) रात बीत गई है और भोर हो गया है। दूसरों लोगों के घरों के दरवाजे खुल गए हैं।
(2) गोपियां दही मथ रही हैं, और दही मथने के कारण उनके कंगनों के खनकने की आवाज भी रही है|
(3) ग्वाल-बाल उठ गए हैं और उन्होंने जा-जयकार लगाना शुरू कर दिया है|